UP Polytechnic Entrance Exam 2022 Result Published: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए राहतभरी खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) जल्द ही यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि, 11 जुलाई 2022 यानी सोमवार को रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि, अभ्यर्थियों के कॉपियों का मूल्यांकन खत्म हो चुका है तथा अंकों को साइट पर लगभग अपलोड कर लिया गया है। परिषद किसी भी वक्त रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
इस बार उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 27 जून से 30 जून 2022 तक परीक्षाएं आयोजित की गई थी। वहीं इस बार पॉलिटेक्निक संस्थानों में 2 लाख 41 हजार 810 सीटों के लिए मात्र 2 लाख 18 हजार 286 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जिसमें से 70 हजार 613 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे। इससे साफ होता है कि छात्रों का पॉलिटेक्निक के प्रति रुझान कम होता जा रहा है। ऐसे में यदि सभी परीक्षार्थियों को पास मान लिया जाए तो भी करीब 94 हजार सीटें खाली रह जाएंगी। रिजल्ट जारी होने के बाद आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा। छात्र नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे।
-
नीचे दिए गए जगहों पर आप अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सही सही भरे और उसके बाद चेक रिजल्ट पर क्लिक करें
आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-