SBI E Mudra Loan Apply Online 2023: बस 1 मिनट में ₹10,00,000 का 100% गारंटी लोन
SBI E Mudra Loan Apply Online 2023: यदि आप सब कोई व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं या अपने पहले से ही जमे जमाए Business को और आगे बढ़ाना चाहते हैं तो कई बार आर्थिक सहायता की कमी के चलते यह सारी योजनाएं धरी की धरी रह जाती हैं। जहाँ आप SBI E Mudra Loan Apply कर सकते हैं। बेरोजगारी से संबंधित परेशानियों को हल करने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में एक मुख्य कदम उठाया है। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए तथा लोगों को बेरोजगारी की समस्या से बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार ने सभी निजी और केंद्रीय बैंकों को जरूरतमंद को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कहा है। इसी दिशा में SBI E Mudra Loan Apply Online 2023 की सुविधा दी जाती है।
इस व्यवस्था के अंतर्गत लगभग सभी निजी बैंक और केंद्रीय बैंक नागरिकों को Mudra Loan उपलब्ध कराते हैं जिसकी मदद से नागरिक अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं । नागरिकों को SBI E Mudra Loan Apply Online 2023 के अंतर्गत ₹1000000 तक का Loan बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाता है । इसी श्रंखला में SBI E Mudra Loan Apply Online 2023 के लिए अपने नागरिक उपभोक्ताओं को मुद्रा लोन की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
SBI E Mudra Loan Apply Online 2023
योजना | SBI e Mudra Loan 2023 |
बैंक | State bank of india |
उद्देश्य | स्व रोजगार को बढ़ावा |
लाभार्थी | लघु उद्योग और मध्यम उद्योग व्यवसायी तथा महिला व्यवसायी |
ब्याज दर | 9% से 12% |
वेबसाइट | Sbi.co.in |
SBI E Mudra Loan 2023
Online Apply for Business Loan From SBI: state bank of india ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई Mudra Loan 2023 के अंतर्गत अपने उपभोक्ताओं को मुद्रा लोन उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की है, इस एसबीआई e-mudra लोन 2023 के अंतर्गत SBI अपने उपभोक्ताओं को 10 Lakh रुपए तक का लोन उपलब्ध करा रही है। यह लोन लघु उद्योग तथा माध्यमिक उद्योग को बढ़ावा देने के लिए दिया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दे यह SBI Online Loan काफी कम ब्याज दर पर तथा आसान किस्त में चुकाने की सुविधा के साथ दिया जा रहा है । यदि आप एक व्यवसायी है या फिर अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप sbi bank e mudra loan 2023 के लिए आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
SBI E Mudra Loan 2023 : सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा ₹10 Lakh तक का लोन
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने E Mudra Loan Scheme 2015 में केंद्र सरकार के निर्देश पर शुरू की थी। यह ऋण योजना लघु उद्योग और माध्यमिक उद्योगों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है । इस योजना के अंतर्गत आवेदकों को 50000 से 10 लख रुपए तक का लोन दिया जाता है जिसे लौटाने के लिए आवेदक को 60 महीना तक का समय दिया जाता है। आवेदकों को लगभग 9% से 12% तक की ब्याज दर पर यह लोन दिया जाता है। इसके साथ ही महिलाओं को E-mudra loan SBI देने के लिए SBI अलग से प्रयास कर रही है जिसमें महिलाएं स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।
प्रधानमंत्री e-mudra लोन योजना Categories
E-mudra loan SBI कुल तीन Categories में उपलब्ध करा रही।
- किसी व्यक्ति को एक नया बिज़नेस शुरू करना है तो उपभोक्ता Shishu Mudra Loan Scheme के अंतर्गत ₹50000 का लोन ले सकता है.
- यदि आवेदक चाहे तो Kishore Mudra Loan Scheme के अंतर्गत 50000 से ₹500000 तक का लोन भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से प्राप्त कर सकता है।
- यदि आवेदक का पहले से ही कोई व्यवसाय और आवेदक उसे और आगे बढ़ाना चाहता है तो वह Tarun Mudra Loan Yojana के अंतर्गत 1000000 रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकता है । आवेदक यह सारे लोन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
Sbi mudra loan scheme के लिए Eligibility
- SBI मुद्रा ऋण योजना के लिए आवेदक के पास में बिजनेस से संबंधित एक प्रोटोटाइप होना आवश्यक है जिसमें उसके पास में बिजनेस से संबंधित योजना होनी जरूरी है, जिसे वह बैंक अधिकारियों को दिखा सके ।
- एसबीआई मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत फल वाले ,सब्जी विक्रेता, मशीन ऑपरेटर, टैक्सी चालक ,गाड़ी चलाने वाले, लघु उद्योग के मालिक तथा अन्य सभी छोटे व्यवसाय करने वाले लोग इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के योग्य पात्र हैं।
SBI e-mudra loan के अंतर्गत श्रेणियां
mudra loan kaise apply Karen: एसबीआई मुद्रा लोन के अंतर्गत कुल तीन श्रेणियां में लोन उपलब्ध कराया जाता है
SBI शिशु मुद्रा लोन
शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत आवेदक को ₹50000 लोन अमाउंट के रूप में दिए जाते हैं। इसे वापस करने के लिए आवेदक को करीबन 60 महीने का समय दिया जाता है ।
SBI किशोर मुद्रा लोन
इस लोन के अंतर्गत आवेदक 50000 से 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है। यह लोन आवेदक नया व्यवसाय खोलने तथा व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए ले सकता है
sbi तरुण मुद्रा लोन
यह Loan आवेदन जमे जमाए व्यवसाय को और विस्तारित करने के लिए ले सकता है । इस लोन योजना के अंतर्गत आवेदन को ₹1000000 तक का लोन दिया जाता है। जिसे चुकाने के लिए आवेदक को 60 माह तक का समय उपलब्ध कराया जाता है।
SBI e-mudra Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
State Bank Of India Mudra Loan के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक रूप से मांगती है
- आवेदक का पहचान पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का व्यवसाय प्रमाण पत्र
- आवेदक की कंपनी की पंजीकरण संख्या
- आवेदक का इनकम टैक्स स्टेटमेंट
- आवेदक का कंपनी का जीएसटी नंबर
आवेदक के पिछले 6 महीने का बैंक का विवरण यदि आवेदक यह लोन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मांग रहा है तो आवेदक के पास में एसबीआई e-mudra लोन Yojana का एक प्रोटोटाइप होना आवश्यक है।
Sbi Bank E Mudra Loan Kaise Le
SBI Mudra Rin के अंतर्गत mudra loan kaise apply karte hain?
- SBI e-mudra loan Online Apply करने के लिए आवेदक को सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की SBI Official Website पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आवेदक को वहां State Bank Of India Loan Section पर क्लिक करना होगा।
- लोन के सेक्शन पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने Mudra Loan Link आ जाएगा ।
- आवेदक को इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- मुद्रा लोन के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक SBI Loan Apply Now [Link] के ऑप्शन पर क्लिक कर सकता है।
- इसके पश्चात आवेदक के सामने Sbi E Mudra Loan Application Form आ जाएगा।
- आवेदक को इस आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक भरना होगा तथा मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर संलग्न करने होंगे ।
- इसके पश्चात आवेदक को लोन की राशि का विवरण भरना होगा तथा EMI का चयन करना होगा ।
- इसके पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- दस्तावेज तथा फॉर्म सबमिट होने के पश्चात state Bank of India के कर्मचारी आपके द्वारा प्राप्त किए गए आवेदन का सत्यापन करते हैं और वेरिफिकेशन यदि सही पाया गया तो आपका SBI LOAN बैंक द्वारा अप्रूव किया जाता है।
निष्कर्ष: SBI E Mudra Loan Apply Online 2023
इस प्रकाश State Bank Of India E-Mudra Loan उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराता है जिसके माध्यम से उपभोक्ता अपना स्वयं का व्यवसाय खोल सके अथवा व्यवसाय को और आगे बढ़ा सके । आशा करते हैं हमारा यह लेख “SBI E Mudra Loan Apply Online 2023” आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेकर माध्यम से आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की मुद्रा ऋण योजना के बारे में विस्तार से जान गए होंगे।