Birth Certificate Kaise Banaye: 5 मिनट में जन्म प्रमाण पत्र तैयार करे

Birth Certificate Kaise Banaye: 5 मिनट में जन्म प्रमाण पत्र तैयार करे

Birth Certificate Kaise Banaye : जन्म प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! वर्तमान समय में अधिकाशतः दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर तैयार किये जाते हैं ! इसलिए सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाना बहुत आवश्यक कर दिया है ! यूपी सरकार जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है !

आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Birth Certificate Kaise Banaye का प्रोसेस बताने वाले हैं ! इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो कर किसी भी उम्र के लोगों का जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं ! यूपी जन्म प्रमाण पत्र के बारे में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी !

लोगों के जन्म प्रमाण पत्र उनकी उम्र के आधार पर सबन्धित विभाग की अनुमति से बनाये जाते हैं ! जिसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार से दर्शाया गया है ! सामान्यतः 21 दिन से कम उम्र के बच्चो के जन्म प्रमाण पत्र उनके जन्म के समय अस्पताल से ही बना दिए जाते हैं ! जिसके बनने में कोई शुल्क भुगतान नहीं करना होता है ! तथा 21 दिन पूरे हो जाने पर आपको यह प्रकिया ऑफलाइन तरीके से पूरी करनी होगी ! उम्र के बीच अंतराल के प्रोसेस को इस इमेज में बताया गया है

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज 

आवश्यक दस्तावेज : –  जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के सम्बन्ध में कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है जो कुछ इस प्रकार से हैं –

  • माता पिता का आधार कार्ड
  • पते के लिए प्रमाण पत्र ( जैसे – बिजली बिल/पानी बिल/ गैस बिल/टेलीफोन बिल/पासपोर्ट आदि )
  • जन्म के समय अस्पताल से मिला प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • ई-मेल आईडी
  • सपथ पत्र

जन्म के 21-30 दिन के बीच में जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?

यदि आप किसी कारण बस 21 दिन के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवा पा रहें हैं! तो माता-पिता / संरक्षक को जन्म-मृत्यु सम्बंधित कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा ! और जन्म प्रमाण पत्र के देरी से बनने के लिए शुल्क भुगतान भी करना होगा ! तथा सूचना हेतु फॉर्म न. 1 को भरना होगा !इन सभी फॉर्म को भरकर ऊपर दिए गए आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर अपने ब्लाक या नगर निगम में जाकर जन्म म्रत्यु प्रमाण पत्र रजिस्टार ( Secretary ) के पास जमा कर देना होगा ! तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क भुगतान कर देना होगा ! जिसके बाद रजिस्टार 15 दिन के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देंगे !

जन्म के 1 वर्ष के अन्दर होने पर जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?

अगर आपने जन्म के 30 दिन के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनावा पाए है ! तो जन्म के 1 साल के अन्दर बनवाने के लिए सूचना हेतु फॉर्म न. 1 भरना होगा ! तथा NON-AVAILABILITY CERTIFICATE (गैर-उपलब्धता प्रमाणपत्र) के लिए फॉर्म न. 10 भरना होगा , फॉर्म के लिंक नीचे दिए गए हैं!तहसील या कचहरी से सपथ प्रमाण पत्र बनवा लेना है! जिस पर सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लेनी होगी ! तथा देरी से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शुल्क भुगतान भी करना होगा !

इन सभी फार्मों को भरकर ऊपर दिए गए आवश्यक दस्तावेज अटैच कर अपने ब्लाक या नगर निगम में जाकर जन्म म्रत्यु प्रमाण पत्र रजिस्टार ( Secretary ) के पास जमा कर देना होगा ! और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क भुगतान कर देना होगा ! जिसके बाद रजिस्टार 15 दिन के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देंगे !

Birth Certificate Kaise Banaye 

जन्म प्रमाण पत्र सभी राज्य सरकारे अपने अपने स्तर से तैयार करवाती हैं ! शुल्क भुगतान भी राज्य सरकारें ही निर्धारित करती हैं ! तो आज हम आप लोगों को Birth Certificate Kaise Banaye के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं ! इसके लिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करें!

  • सबसे पहले आपको CRS पोर्टल की वेबसाइट पर जाना है, या फिर दिए गए लिंक  crsorgi.gov.in पर क्लिक करना है ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
Birth Certificate Kaise Banaye
Birth Certificate Kaise Banaye
  • इस पेज में आपको user login पर जाना है और   पर क्लिक कर देना है !
  • इस पर क्लिक करने पर कुछ ऐसा इंटरफेस ओपन हो जायेगा !
Birth Certificate Kaise Banaye
Birth Certificate Kaise Banaye
  • रजिस्टर हो जाने पर एक user id तथा पासवर्ड मिल जायेगा ! अब आपको फिर से होमपेज पर जाना है जिसमें आईडी , पासवर्ड तथा कैप्चा कोड डालकर signin कर लेना है !
  • signin हो जाने के बाद नया पेज खुल जायेगा ! जिसमें बच्चे की इनफार्मेशन , जन्म स्थान , पिता की इनफार्मेशन , माता की इनफार्मेशन ,जन्म के समय पिता का पता स्थान , स्थाई पता आदि भर देना है !
  • इसे पेज में आपको डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है ! आप जिस उम्र के लिए जन्म प्रमाण पत्र पत्र बना रहे हैं ! उससे समबन्धित ऊपर पोस्ट में बताया गया है ! जैसे – फॉर्म न.1  या फॉर्म न. 2
  • इसके बाद जानकारी को सेव कर देना है ! सेव करने के बाद आप दी गयी जानकरी का प्रीव्यू देख सकते हैं ! जानकारी सही होने पर Submit पर क्लिक कर देना है !
  • इस प्रकार से आप Birth Certificate Kaise Banaye का प्रोसेस पूरा सकते हैं !
  • ऊपर Birth का टैब बटन दिखेगा ! जिस पर जाने पर Print Birth Report पर जाकर क्लिक करना है ! अब आपकी बर्थ रिपोर्ट खुल जाएगी , जिसे डाउनलोड कर लेना है !
  • इस रसीद के साथ में ऊपर दिए गए दस्तावेज अटैच कर ब्लाक में रजिस्टर के पास या फिर नगर निगम में जमा कर देना है ! जोकि रसीद के नीचे कुछ इस प्रकार से दिया होगा !
birth certificate
birth certificate
  • इस प्रकार से रजिस्टार ( Secretary )आपका जन्म प्रमाण पत्र 15 दिन के अन्दर तैयार कर आपके पते पर भेज देंगे !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top