Bihar ITI Admission Counselling Time Important Documents – आईटीआई एडमिशन के समय डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे जान लो वरना एडमिशन नहीं हो पाएगा

Bihar ITI Admission Counselling Time Important Documents

जय हिन्द मेरे प्यारे साथियों! यदि आप भी बिहार आईटीआई में एडमिशन के लिए बिहार आईटीआई का एंट्रेंस एग्जाम दिए थे और आपको एडमिशन लेने के लिए आपने ऑनलाइन काउंसलिंग करवाया तो आज किस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि बिहार आईटीआई एडमिशन के समय महत्पूवर्ण डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे इनके बारे में आप सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाला हूं क्योंकि इनमें से एक भी डाक्यूमेंट्स आपके पास नहीं है तो आपका बिहार आईटीआई गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन नहीं होगा।

नामांकन के समय महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे?

मेरे प्यारे साथियों मैं आपको जितना भी डाक्यूमेंट्स बताऊंगा आपके पास इतना डाक्यूमेंट्स रहना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यदि आपके पास इनमें से एक भी डाक्यूमेंट्स नहीं होगा तो हो सकता है कि आपका नामांकन इस बार नहीं होगा। तो क्यों ना पहले से ही इन सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार रखा जाए-

  1. आपके पास बिहार आईटीआई में फॉर्म भरते समय Part”A” और Part”B” मिला होगा इनको अपने साथ में अवश्य ले जाए।
  2. आपके पास बिहार आईटीआई का एडमिट कार्ड भी होगा जिससे आप एग्जाम दिए हैं इनको भी आप अपने साथ अवश्य ले जाएं।
  3. रिजल्ट आने के बाद आपने अपना रैंक देखा होगा इनका भी फोटो स्टेट साथ में अवश्य ले जाएं।
  4. अब अपने कॉलेज चॉइस जो किया है इनका भी फोटो स्टेट साथ में अवश्य ले लें।
  5. अब आपको कॉलेज चॉइस के बाद जो कॉलेज एलॉटेड हुआ है उनका भी फोटो एस्टेट साथ में अवश्य ले ले।
  6. आप अपना पासपोर्ट साइज फोटो साथ में अवश्य ले ले 6 पीस।
  7. Aadhar Card ka photo state
  8. जाति प्रमाण पत्र यदि आपका अपने जाति में सिलेक्शन हुआ है तो।
  9. मैट्रिक का ओरिजिनल मार्कशीट एडमिट कार्ड और पंजीयन साथ में अवश्य ले लें।
  10. सीएलसी या एसएलसी या टीसी का ओरिजिनल प्रति साथ में अवश्य ले लें यदि उपलब्ध हो तो यदि नहीं है तो आपको इसके लिए आवेदन देना होगा कि हम इतने दिन के अंदर अपने संस्था में जमा कर देंगे।

“उपरोक्त बताए गए सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स का दो-दो फोटो स्टेट साथ में अवश्य ले जाए”

मेरे प्यारे साथियों यदि आपको इनमें से कोई एक भी डाक्यूमेंट्स आपके पास नहीं है तो आपको हो सकता है कि एडमिशन से वंचित कर दिया जाए तो क्यों ना इन सारे डाक्यूमेंट्स को एक साथ अपने फाइल में ले जाए काउंसलिंग स्थान पर।

मेरे प्यारे साथियों हमने आज किस आर्टिकल में आपको आईटीआई काउंसलिंग के समय है और नामांकन के समय महत्वपूर्ण दस्तावेज के बारे में आपको जानकारी दिया हूं।

अतः आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप किस आर्टिकल को लाइक शेयर एवं एक प्यारा सा कमेंट अवश्य करेंगे धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!